उत्तर प्रदेशसोनभद्र
कागजात के अभाव में वन रेंजर ने एक गिट्टी लदी हाइवा किया सीज

जूही खान,,
सोनभद्र, पिपरी कागजात के अभाव में वन रेंजर ने एक गिट्टी लदी हाइवा किया सीज
पिपरी वन रेंज क्षेत्र के खाड़पाथर गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह कागजात के अभाव में वन रेंजर ने एक गिट्टी लदी हाइवा सीज कर दी। पिपरी रेंजर वी के पांडेय ने बताया कि रविवार की सुबह जब वह गश्त पर निकले थे तो खाड़पाथर गांव के समीप वाहनों की चेकिंग करने लगे, इस दौरान चोपन की ओर से आ रही एक हाईवा लदी गिट्टी की जांच की गई तो हाईवा का चालक आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाया जिसकी वजह से हाइवा को रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया गया है। वन विभाग की टीम में रेंजर के साथ फूलचंद यादव, सोमारू, रामप्रवेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।