चालक व कंडक्टर को मारपीट कर छीना पैसा,दी तहरीर

चालक व कंडक्टर को मारपीट कर छीना पैसा,दी तहरीर
सोनभद्र::चोपन थाना क्षेत्र के कोटा में कोन को जा रही प्राईवेट बस को रोक कर कुछ लोगो ने चालक व कंडक्टर को मारपीट कर पैसा छीन कर भागने का मामला प्रकाश में आया है।घटना शनिवार की रात का बताया जा रहा है। जिसकी तहरीर रविवार को चोपन थाने में बस चालक ने दी है।
घटना के सम्बंध में बस कंडक्टर आनन्द सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी वाराडीह-अहरौरा ,जिला मिर्जापुर ने बताया कि उनकी बस चोपन से कोन के लिए प्रतिदिन चलती है।शनिवार को भी तेलगुड़वा-कोन मार्ग के कोटा में लगभग रात्रि 9:30 बजे पहुंचे।तभी कोटा बाजार से दो सौ मीटर आगे गये तो रास्ते में ही एक ब्यक्ति द्वारा हाथ देकर बस को रोकने का इशारा किया।जिसे चालक यात्री समझ कर बस को रोक दिया ।जब वह ब्यक्ति बस पर चढ़ने लगा तो अचानक उसके साथ 7-8 कि संख्या और लोग चढ़ गये ।बस के अन्दर आते वे लोग मुझे व बस चालक बाबूलाल पुत्र मन्नर निवासी पथरौरा-अदलहाट,जिला मीरजापुर को लाठी-डंडे से मारने लगे।मारपीट के बाद जाते समय वे लोग यात्री भाड़ा का जमा पैसा भी छीन ले गये।जाते समय उन लोगो ने धमकी दिया कि कोटा बाजार में चाय की दुकान के पास बस खड़ा किए तो जान से मार दिए जाओगे और तुम्हारी बस को जला दिया जायेगा।रात्रि में फोन कर घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दे दिया ।जब पुलिस पांच बजे भोर में घटना की जानकारी लेने कोटा गयी तो घटना को अंजाम देने वालो के नाम सामने आ गया।जिसके आधार पर बस चालक ने चोपन थाना में 8 लोगो के विरूध नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने का गुहार लगाया है।