उत्तर प्रदेश
नाबालिक बच्ची के छेड़छाड़ का आरोपित युवक गिरफ्तार

नाबालिक बच्ची के छेड़छाड़ का आरोपित युवक गिरफ्तार
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेमरवार गांव में गत दिनों नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने रविवार को पकड़ कर जेल भेज दिया। एसआई समरजीत यादव ने बताया कि प्रमोद पुत्र बाबा निवासी सेमरवार को पकड़ लिया गया।उसके खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। एक महिला ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ प्रमोद ने छेड़छाड़ किया था, जिस वक्त वह लोग घर में नहीं थे। केवल घर में पुत्री थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को उसे पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।