फरियादियों की नहीं हुई सुनवाई तो होगी कार्रवाई-: सीओ राजकुमार

फरियादियों की नहीं हुई सुनवाई तो होगी कार्रवाई -:सीओ राजकुमार
सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली परिसर में सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आवश्यक गोष्टी आयोजित की गई वही सीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर हल्का प्रभारियों व थाना चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश देते हुए बताया गया है कि किसी भी प्रकार के फरियादी अगर थाना परिसर में चौकी परिसर में आते हैं तो उनकी फरियाद तुरंत तौर पर सुनते हुए घटनास्थल का जायजा लेकर संबंधित कार्रवाई तत्काल करते हुए उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराएं वही महिलाएं संबंधित अपराध को लेकर किसी भी वाद-विवाद की जानकारी होने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे अगर इस में लापरवाही पाई गई तो संबंधित तो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी वही सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पिछले कई माह से जो विवेचना ए बाधित है उनको तत्काल वाक्य घटना निरीक्षण कर पूरी करते हुए अवगत कराएं और अपने अपने क्षेत्र की रात ड्यूटी व
गस्त की निगरानी विठ्ठल का संबंधित प्रभारियों को कड़े दिशा-निर्देश समय-समय पर देते रहे वह फीडबैक उनसे लेकर उच्च स्तरीय जानकारी दें जिस भी थाना चौकी क्षेत्र में इस तरह की सूचनाएं नहीं मिली ती है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ,पन्नूगंज थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पांडेय, सुकृत चौकी प्रभारी के जी राय, कस्बा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ,महिला एसआई शिवानी मिश्रा ,काशीराम चौकी प्रभारी सुनील कुमार दीक्षित ,हिंदूवादी चौकी प्रभारी जेपी शर्मा, अशोक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।