अनपरा *जे॰ई॰ई॰ एडवांस में संत फ्रांसिस स्कूल के चार छात्रों ने मारी बाजी*

वली अहमद सिद्दीकी,,
सोनभद्र,अनपरा *जे॰ई॰ई॰ एडवांस में संत फ्रांसिस स्कूल के चार छात्रों ने मारी बाजी*
आई॰आई॰टी॰ में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा जे॰ई॰ई॰ एडवांस का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है | आई॰आई॰टी॰ में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है | अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अनपरा के श्रेयांश कुमार शर्मा, गौरव सिंह, देवयान मिश्र और यश अवस्थी ने परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और जनपद को गौरवान्वित किया है। इससे पूर्व संत फ्रांसिस स्कूल के चौदह छात्रों ने जे॰ई॰ई॰ मेंस में सफलता पाई थी | विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने सफल प्रतिभागियों को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | विद्यालय के विज्ञान संकाय के अध्यापकों सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, ओम प्रकाश राय, शशांक भूषण मिश्र और विनय तिवारी आदि ने सफल प्रतिभागियों को बधाइयाँ देते हुए उन्हें जूनियर विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया |