रीडिंग अलोंग अभियान का मिल रहा सकारात्मक परिणाम

रीडिंग अलोंग अभियान का मिल रहा सकारात्मक परिणाम
सोनभद्र::घोरावल को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए कृतसंकल्पित खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उदय चंद राय जी की अगुआई में अभियान चलाकर बच्चो के अभिभावकों के मोबाइल में रीडिंग अलोंग ऐप को डाऊनलोड कराया गया था जिसका सकारात्मक परिणाम मिलने लगा है,घोरावल इस अनोखे खोज व पहल की मदद से भाषा मे बच्चो को बेस लाइन को समझने में काफी मदद करती है और बच्चो के साथ साथ अभिभावकों को भी आकर्षित करती है !परिणाम के प्रगति पत्र की रचना पिरामिल फाउंडेशन व घोरावल की फेलो संस्कृति ने किया ,अभियान के दौरान इंटर्न द्वारा इसे पांच स्कूल प्रा0 वि0ओदहथा ,विसरेखी,दुरावल खुर्द ,उ0प्रा0 वि0 कांशीराम कम्पोजिट,और रघुनाथपुर कम्पोजिट में पाइलेट किया गया और परिणामस्वरूप यह देखा गया कि प्रगतिपत्र के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चो की रुचि बनी रही साथ ही मिशन प्रेणना के सीखने सीखाने के मूल भावों पर भी प्रकाश डालती रही!