घोरावल के दो लोगो का आईआईटी में चयनित होने से क्षेत्र में लोगों के बीच हर्ष व्याप्त

घोरावल के दो लोगो का आईआईटी में चयनित होने से क्षेत्र में लोगों के बीच हर्ष व्याप्त
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:घोरावल के दो बच्चे के आईआईटी में चयनित होने से क्षेत्र में लोगों के बीच हर्ष व्याप्त है। सोमवार को आईआईटी एडवांस का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें शिक्षक संजय मिश्रा की पुत्री साक्षी मिश्रा तथा नगर के किराना व्यापारी अनूप कुमार के पुत्र आदर्श कुमार आईआईटी एडवांस की परीक्षा में पास हुए हैं। जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। साक्षी मिश्रा हाई स्कूल की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सोनभद्र से टेन सीजीपीए तथा इंटर की परीक्षा ग्लोरियस अकादमी वाराणसी से 91 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हुई थी।साक्षी को आईआईटी में 8076 सामान्य रैंक प्राप्त हुआ है। साक्षी के पिता घोरावल में शिक्षक और सदस्य राज्य संदर्भ समूह है।
आदर्श कुमार घोरावल नगर के व्यापारी अनूप कुमार के पुत्र है। आदर्श कुमार हाई स्कूल की परीक्षा टेन सी जी पी ए से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा राजस्थान के कोटा से उत्तीर्ण किये है। आदर्श को आईआई टी में 17984 सामान्य रैंक प्राप्त हुआ है। दोनों ही बच्चे इंजीनियर बन कर देश सेवा करना चाहते है। साक्षी और आदर्श का चयन होने से खंड शिक्षाधिकारी उदय चंद्र राय और क्षेत्र के शिक्षकों,पत्रकारो, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार,घोरावल व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम दास केडिया ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।