व्यापारिक समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

व्यापारिक समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन –
सोनभद्र जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार देश स्तर की कुछ समस्याओं को लेकर आज जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग के नेतृत्व में एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन समस्याओं के निराकरण की मांग की गई , पहली समस्या के निराकरण की मांग की गई कि जी०एस०टी० विभाग के कमिश्नर द्वारा प्रपत्र संख्या 2020- 21/590 दिनांक 10सितंबर 2020 द्वारा विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी) द्वारा प्रतिमाह 10 व्यापारियों का चयन करके उनके यहां तलाशियों एवं छापों का नया प्रावधान किया गया है। इस आदेश के लागू हो जाने से व्यापारियों का आर्थिक दोहन एवं शोषण तथा अपमान एवं उत्पीड़न होगा। अतः यह कानून वापस लिया जाए।
दूसरा प्रदेश सरकार द्वारा 5 जून 2020 को मंडियों के बाहर रोजगार करने वाले व्यापारियों से मंडी शुल्क समाप्त कर दिया गया है। लेकिन मंडी के अंदर व्यापार करने वाले व्यापारियों से मंडी शुल्क समाप्त नहीं हुआ है, इसे समाप्त किया जाए।
तीसरा प्रदेश में टोल टैक्स के नाके प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं,और इनकी दरें भी बहुत अधिक हैं। किसी भी सड़क से जाएं कम से कम ₹2 प्रति किलोमीटर का भुगतान करना पड़ता है। यह व्यापारी एवं जनता पर बहुत बड़ा बोझ है,इसकी दरों को 50% की कमी की जाए, प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग के अलावा जिला महामंत्री विमल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा, नगर महामंत्री चंदन केसरी, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर दास जैन शामिल रहे। महामंत्री विमल अग्रवाल
कोन बाजार की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी सोनभद्र को कोन व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन –
सोनभद्र जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सोनभद्र के नेतृत्व में कोन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के साथ कोन बाजार की समस्याओं को लेकर अपर जिला अधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि कोन बाजार में विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है, केवल 7 से 8 घंटे की बिजली आपूर्ति हो रही है इसलिए कोन बाजार का व्यापार पूरी तरह से चौपट होता जा रहा है,ट्रिपिंग एवं लो वोल्टेज की कमी के साथ साथ बाजार में विद्युत कटौती की जा रही है,
दूसरा कोन बाजार की सड़क एकदम से जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील हो गई है, पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण भी नहीं हो रहा है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में ताला लगा हुआ है, वहां पर नर्स ए एन एम श्रीमती नैना की 20 अगस्त 2019 को स्थानांतरण भी हो चुका है लेकिन अभी भी कोन में ही है, इनके व्यवहार से सब लोग हमेशा नाखुश रहते हैं। व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी सोनभद्र से उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने की अपील की है। प्रतिनिधिमंडल में कोन व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल,महामंत्री जयदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष आनंद कुमार,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता एवं संरक्षक सुशील जायसवाल उपस्थित थे। जिला महामंत्री विमल अग्रवाल