उत्तर प्रदेश
साठ घण्टे से बभनी सब स्टेशन से आपुर्ति बाधित,ग्रामीणों मे आक्रोश

साठ घण्टे से बभनी सब स्टेशन से आपुर्ति बाधित,ग्रामीणों मे आक्रोश।
सोनभद्र::बभनी विकास खण्ड के बभनी सब सबस्टेशन से साठ घण्टे से विद्युत आपुर्ति ठप्प है जिस कारण ग्रामीणों को रात अन्धेरे मे गुजारना पड रहा है।ग्रामीणों मे इस बावत आक्रोश है।बभनी सब स्टेशन से साठ घण्टे बाद भी आपुर्ति नही चालू हो सका जिस बावत ग्रामीणों मे आक्रोश है।जिला प्रशासन की विद्युत आपूर्ति की तैयारी की हवा निकल गयी। सोमवार की
रात्रि मे एक घण्टे आपुर्ति चालु के बाद आपुर्ति नही मिल सका।मंगलवार को भी आपुर्ति नही मिल सका ।सब स्टेशन पर तैनात क्षेत्रिए लेखपाल विमलेश कुमार ने बताया कि विभाग से आपुर्ति की अनुमति नही है।क्षेत्रीय ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है।