करोड़ो रूपये धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्राइवेट चिटफंड कंपनी के आरोपी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
करोड़ो रूपये धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्राइवेट चिटफंड कंपनी के आरोपी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर में धोखाधड़ी के 1 वर्ष पुराने मामले में एक आरोपी व्यक्ति को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कोतवाली के एसआई रामबच्चन यादव ने बताया कि आरोपी अमरनाथ मौर्य पुत्र मेवा लाल मौर्य निवासी ग्राम जंगलपुर गोपीगंज भदोही जो आज बस स्टेशन से भागने के फिराक में था कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा। एसआई ने बताया कि 20 जनवरी 2019 वादी अब्दुल हमारी पुत्र गफ्फार हमारी निवासी दिघुल ने उक्त व्यक्ति पर आरोप लगाया था कि कस्बे में प्राइवेट चिटफंड कंपनी का बैंक खोलकर गांव के ग्रामीणों के तमाम पैसे जमा कराएं और बाद में बैंक बंद करके सभी के पैसे लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में मुकदमा दर्ज किया था। काफी लंबे समय तलाश के बाद आज आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।पुलिस ने मुकदमा संख्या 09/19 के उक्त आरोपी को आईपीसी की धारा 419 420 406 467,468,471 आदि धारा में निरुद्ध कर जेल भेज दिया है।
Shakti pal:7905768171, 9793628108