उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:48 घंटे में कोरोना से 3 की मौत,35 नए मामले

ब्रेकिंग:48 घंटे में कोरोना से 3 की मौत,35 नए मामले
सोनभद्र::जिले में आज 35 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कुल 3052मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 2706 ठीक हो
चुके हैं। जबकि 36 मरीजों की मौत हो चुकी है।जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को
जारी कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार मिले 34 मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज दुद्धी क्षेत्र में नौ मिले हैं। उसके बाद राबर्ट्सगंज,शक्तिनगर बीजपुर
और ओबरा घोरावल मरीज मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में मरीजो का मिलने का सिलसिला जारी है।