बंधी निर्माण में जेसीबी से कराया जा रहा कार्य

बंधी निर्माण में जेसीबी से कराया जा रहा कार्य
*चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत भरहरी गाँव मे बंधी निर्माण में मनरेगा के अंतर्गत काम किया जा रहा है जो जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है*
*मानक के विपरीत किया जा रहा है काम*
*जेसीबी के सहारे हो रहा बंधी की खुदाई*
*कोरोना महामारी में मजदूरी के साथ हो रहा है अन्याय*
*गाँव और आस पास के लोगो ने किया बिरोध जिससे कि गरीबो मजदूरों के साथ हो रहा है नाइंसाफ़*
*ग्राम प्रधान व सिग्रेटरी ने अपने चहेते लोगो को दिया बंधी का निर्माण*
क्या अधिकारियों को नही है पता कि सरकारी मनरेगा काम जेसीबी से होता है कि मजूदर से
*जब इस सम्बंध में हम बात किये चोपन बीडीओ श्रवण कुमार राय से बात हुई तो बोले कि सरकारी काम मे जेसीबी का प्रयोग नहि करना है मनरेगा मजदूर के द्वारा काम किया जाएगा ऐसा हो रहा है तो हम जेई को भेज कर दिखवाते है*
*जिलाधिकारी को बंधी निर्माण में हो रहा जेसीबी के प्रयोग में कराया जाएगा अवगत*