सील तोड़ने के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर पर दर्ज होगा मुकदमा :- डा. गुरु प्रसाद मौर्या
सील तोड़ने के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर पर दर्ज होगा मुकदमा :- डा. गुरु प्रसाद मौर्या
बीजपुर(बग्ग्घा सिंह)सोनभद्र , स्थानीय बाजार स्थिति एक झोलाछाप डॉक्टर के यहाँ पिछले दिनों एक मरीज की मौत के मामले में सीएमओ सोनभद्र के निर्देश पर सील हुई क्लिनिक का बगैर अनुमति ताला तोड़ कर नर्सिंगहोम और मेडिकल स्टोर संचालित करने के आरोप में शुक्रवार को स्वास्थ्य बिभाग की टीम ने फिर छापे मारी कर मुकदमा दर्ज कराने और बिभागीय करवाई की चेतावनी दी। सीएमओ एसके उपाध्याय द्वारा गठित टीम में स्वास्थ्य बिभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर गुरु प्रसाद मौर्या और सीएचसी म्योरपुर इंचार्ज डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव के मौके पर पहुँचते ही नर्सिंगहोम संचालक डॉक्टर बीके सिन्हा क्लिनिक छोड़ फरार हो गया। जिससे पुनः जाँच के लिए पहुँची टीम को आस पास के लोगों के बयान लेकर करवाई की चेतावनी देकर चले गए। इसबाबत टीम में आये डॉक्टरों ने बताया कि सील की गई क्लिनिक और मेडिकल स्टोर का कोई भी लाइसेंस नही था और नहीं नर्सिंगहोम संचालन की अनुमति थी दो सप्ताह पूर्व जाँच के दौरान कोई भी कागजात नही होने के कारण क्लिनिक को सील कर करवाई की जा रही थी कि इसी बीच गुरुवार की रात सील नर्सिंगहोम और मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ पुनः धंधा संचालित करने की शिकायत मिली थी जिसकी जांच की गई तो सील टूटा मिला संचालक मौके से फरार हो गया है। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को सौपी जाएगी इसके बाद अबैध क्लिनिक संचालक के विरुद्ध बिभागीय करवाई के साथ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा।