ओबरा बचाने के समर्थन में लाइट ऑफ बनाई गई संघर्ष समिति

ओबरा बचाने के समर्थन में लाइट ऑफ बनाई गई संघर्ष समिति
सोनभद्र:ओबरा बाजार बचाओ संघर्ष समिति के आह्वन पर शाम आठ बजे दस मिनट तक लाइट ऑफ की गई थी। इसके पहले संघर्ष समिति की सभा गल्ला मंडी में प्रभात पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी। संचालन सुशील कुशवाहा, मिथिलेश अग्रहरि ने किया। सभा में व्यापारियों ने सर्व सम्मति से प्रमोद चौबे को संयोजक बनाया। समिति में रमेश सिंह यादव, धुरंधर शर्मा, भोला कनौजिया, प्रभात पांडेय,
निशांत कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, रवींद्र गर्ग, कौशर अली, गिरीश पांडेय, शमशेर, नियाज अहमद, मुस्लिम अंसारी, इरशाद अहमद, तुलसी गुप्ता, अख्तर भाई, लाल बाबू सोनकर, मिथिलेश अग्रहरि आदि शामिल किए गए।
सभा में वक्ताओं में राम बाबू केसरी, दिलीप गुप्ता, विजय मिश्र, विपिन कश्यप आदि शामिल रहे। बता दें कि ओबरा बाजार के मसले पर संघर्ष समिति शीघ्र ही प्राशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क कर मामले के सम्मानजनक समाधान की पहल करेगा।