उत्तर प्रदेश
बाईक की चपेट में आने से युवक घायल

बाईक की चपेट में आने से युवक घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:शनिवार को बाइक के धक्के से दुगौलिया में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार दुगौलिया निवासी श्यामू (35) पुत्र रामरती शनिवार की शाम किसी काम से पैदल घोरावल की ओर जा रहा था। गांव के बाहर विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक ने उसे धक्का मार दिया।
जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।