विभिन्न मांगों को लेकर अपना दल ने उठाई आवाज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: घोरावल विधानसभा क्षेत्र के फुलवारी ग्राम पंचायत में रविवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शाहूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष सीडी सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि बिल वापस लेकर इसके स्थान पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे।
समान शिक्षा लागू करने, कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर पीड़ितों को न्याय दिलाने, किसानों को लागत मूल्य पर कृषि यंत्र खाद बीज, कृषि यंत्र, कीटनाशक, बिजली, सस्ता डीजल उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाये। किसानों की उपज को खरीदने की गारंटी लागू करने कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाए। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी क्षेत्रों की कंपनियों को उद्योगपतियों को कौड़ियों के दाम बेचा जा रहा है इससे राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है जिसे तत्काल रोका जाए। पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमत तत्काल वापस लिया जाए। पिछड़े दलित अल्पसंख्यकों की हत्या एवं को रोका जाए। मजदूरों को व्यवस्थित होने के लिए 15000 रुपये एकमुश्त दिए जाएं। एवं 75 रुपये अगले 1 वर्ष तक प्रतिमाह दिए जाएं। पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाए।छोटे किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल
माफ किया जाए। मगरदहा एवं भैसवार के चकबंदी में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों को जांच के बाद निलंबित किया जाए। अवैध खनन की जांच कराकर अधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट गंगेश्वर सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर शिव कुमार पटेल,अशोक सिंह ,मुन्ना पाल,अशोक कुमार,शांति भारती, भवन पाल, दीप नारायण प्रजापति, सुरेश यादव, भोला गुप्ता, अमरावती, मन