दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
घोरावल( पी डी)स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पड़वनिया गांव में सोमवार को हुए विवाद व मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रामसूरत बैसवार ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने भाई गोविंद के साथ खेत पर फसलों की देखभाल करने के लिए गया था। वहां पर उसने देखा कि उसके खेत में करीब दस मवेशी घुसकर उसकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। मवेशियों को चरा रहे व्यक्ति से मना किया कि उनके खेत में मवेशियों को लेकर न आए। इसके बाद दोनों भाई अपने घर जाने लगे।जब वे दोनों घर के पास पहुंचे, उसी दौरान मवेशी चरा रहा व्यक्ति करीब आधे दर्जन की संख्या में लोगों के साथ वहां पहुंचा और लाठी डंडे से
हमला कर दिया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में रामसूरत (36) व गोविंद (46) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा साथ में अमित (22) भी घायल हो गया। स्वजनों व ग्रामीणों की मदद से तीनो घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रामसूरत तथा गोविंद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।इस मामले में रामसूरत बैसवार की तहरीर पर रामकुमार शंभू सूबेदार तथा ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।