उत्तर प्रदेश

 सम्पत्ति बंटवारे के विवाद में मारपीट, सौतेला भाई ने किया बड़े भाई को घायल, भर्ती

 सम्पत्ति बंटवारे के विवाद में मारपीट, सौतेला भाई ने किया बड़े भाई को घायल, भर्ती

“घटना की सूचना पाकर मौके पर टीम के साथ पहुंचे #भाजयुमो अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय ने मामले पर लिया संज्ञान कार्यवाही का दिलाया भरोसा,,

सोनभद्र::बभनी थाना क्षेत्र के बैना गांव में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर छोटे भाइ ने मंगलवार को बड़े भाई पर अचानक हमला कर दिया जिसके कारण मारपीट में चोटिल होने के कारण बड़ा भाई घायल हो गए।जिसे मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है।घटना की सूचना पाकर मौके पर टीम के साथ पहुंचे भाजयुमो अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय ने मामले पर लिया संज्ञान कार्यवाही का दिलाया भरोसा,

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैना गांव निवासी हरिदास रौनियार की दो पत्नी थी जिनमे पहली पत्नी का बड़ा लड़का अयोध्या पुत्र हरिदास उम्र करीबन 29 वर्ष आज सुबह खेत में आलु लगाने हेतु उक्त जमीन पर लगभग 4 बजे करीबन जोतकोड़ करने पहुँचा था जिस पर दूसरी पत्नी का लड़का अयोध्या पुत्र हरिदास उम्र करीब 26 वर्ष जोतकोड़ करने से रोक लगाते हुए आगबबूला होकर अचानक भाई पर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें पीड़ित युवक चोटिल होने से अचेत हो गया।
जिसके बाद मारपीट के दौरान शोरगुल सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच और बीच बचाव कर दोनों को अलग कराकर झगङे को शांत कराया गया।
जिस दौरान झगङा पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ और मारपीट तक पहुंच गया।
पीड़ित का आरोप है कि हमारे पिता जी छोटे भाई के साथ रहते हैं जिसके बाद संपत्ति बंटवारे करने के बात पर छोटे भाई के द्वारा इससे बचते हुए मारपीट किया जाता हैं जिसमे मुझे और मेरे छोटे भाई को सौतेला होने के कारण हम लोगो को पिता के हिस्सा से बेदखल किया जा रहा है। साथ ही हमे पिता के सम्पत्ति में हिस्से की जमीन में एक छोटी से भी टुकड़े को न देने के साथ कई बार मारपीट व जानलेवा हमला किया जा चुका है।
साथ ही पीड़ित ने बताया कि मेरे पिता जी की देखभाल पुराने घर मे रहने के वजह से उस सौतेले छोटे भाई के द्वारा ही किया जा रहा है जिस पर पिता जी के पैतृक संपत्ति में मेरे हिस्से की जमीन पर कोई हक नही होने की बात भाई के द्वारा बताई जाती है।जिसके बाद पीड़ित जब खेत में आलू लगाने के लिए जोतने पहुंचा तो उसी वक्त छोटे भाई ने हमला कर घायल कर दिया गया है।
जिसके साथ ही सौतेले भाई के द्वारा ग्रीन कार्ड कराकर सम्पत्ति को गिरवी रखकर गाड़ी लेने के बाद हिस्सा नही देने का मामला प्रकाश में आया है।साथ ही पिता की पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी नही मिलने की दशा में न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने घटना पर उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही का मांग किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button