उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़::दो पक्षों में चटकी लाठियां,घायल

ब्रेकिंग न्यूज़::दो पक्षों में चटकी लाठियां,घायल
दुद्धी(रवि सिंह)सूचना पर पहुंची डायल 112 व एम्बुलेंस 108 ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया
मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बिडर गाँव का।।
छोटे भाई की पत्नी और बच्चों को बड़े भाई व उसकी पत्नी ने लाठी डंडों से पीटा
जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट एक पक्ष से दो लोग घायल,और दूसरे पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी
प्राप्त जानकारी के अनुसार (प्रथम पक्ष) से घायल प्रतिमा देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी दीनदयाल ग्राम बिडर व रानी उम्र 13 वर्ष पुत्री दीनदयाल,शिवम उम्र 10 वर्ष पुत्र दीनदयाल।
दूसरा पक्ष:–शिव कुमार 38 वर्ष पुत्र रामनेवाज,,रामवती उम्र 33 वर्ष पत्नी शिवकुमार बताए गए।।
अधीक्षक डॉ0 गिरधारी लाल द्वारा घायलो का इलाज चल रहा है।