उत्तर प्रदेश
युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज

युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया और मारा पीटा। और जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर स्वजन थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे, जहां पर उसने अपनी आप बीती बताई। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मामला 20 सितंबर की रात 8 बजे का
बताया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक जिस वक्त वह घर से शौच के लिए रात में गई थी घटना उसी दौरान घटी। पुलिस ने आरोपी विजय लाल के खिलाफ मंगलवार की रात धारा 376 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।