उत्तर प्रदेश
अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर सीज

अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर सीज
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:बघाडू वन रेंज के अंतर्गत डुमरडीहा – गुलालझरिया मार्ग पर अवैध रेत का परिवहन कर रहें एक ट्रैक्टर को एसडीओ म्योरपुर कुंजमोहन वर्मा की टीम ने धर दबोचा,ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए दुद्धी रेंज कार्यालय खड़ा कर दिया और कार्रवाई हेतु निर्देश संबंधितों को दिए|बीते बुधवार की सुबह दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे ने ट्रैक्टर पर सिजिंग की कार्रवाई करते हुए कार्रवाई रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित कर दिया|
रेंजर दिवाकर दुबे ने बताया कि बीते बुधवार की भोर 4 बजे अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर उपप्रभागिय अधिकारी कुंज मोहन वर्मा ने रात्रि गस्त के दौरान पकड़ा है,जिस पर वन अधिनियम में कार्रवाई की गई है। पकड़ी गई ट्रैक्टर दिनेश कुमार पुत्र बुद्धन कुशवाहा की है।