वित्तविहीन शिक्षकों को लॉकडाउन में वेतन तथा समान कार्य का समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने विधायक को सौपा ज्ञापन
वित्तविहीन शिक्षकों को लॉकडाउन में वेतन तथा समान कार्य का समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने विधायक को सौपा ज्ञापन
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 14 जून 2020 को जनपद सोनभद्र में स्थानीय विधायक संजीव कुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में दयाशंकर मौर्य, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, विजय भान, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, मुन्ना लाल जायसवाल, सक्रीय सदस्य, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, मुकेश कुमार सक्रीय सदस्य, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, राजेश्वर प्रसाद एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रेषित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से वित्तविहीन शिक्षकों को लॉकडाउन में वेतन, तथा समान कार्य का समान वेतन, पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, हटाए गए भत्तों की वापसी, आदि प्रमुख मांगे हैं। वही शिक्षक संघ के बातों को गंभीरता से लेने के लिए शिक्षक संघ ने ओबरा विधायक का आभार भी व्यक्त किया।