अनियंत्रित टाटा ट्रक गड्ढे में कूदी ,सवार युवक की मौत

अनियंत्रित टाटा ट्रक गड्ढे में कूदी ,सवार युवक की मौत
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिराचक गांव के पास कनहर नदी पुल से पहले आज शाम 6 बजे एक टाटा मिनी ट्रक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ गढ्ढे में कूद गई ,कूदते ही ट्रक की केबिन लॉक खुल गया और केबिन से एक युवक दब गया जिसकी मौके पर मौत हो गयी वहीं गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार ट्रक पर चार लोग सवार थे, मोती लाल पुत्र रामलखन उम्र 38 वर्ष निवासी
धनोरा,अवधेश पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम केवाल,राजेश कुमार 37 वर्ष पुत्र बुधराम निवासी ग्राम डूमरडीहा,और मृतक युवक रंजीत उर्फ रिंकू कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम खजुरी के थे।।ट्रक दुद्धी क़स्बे की एक व्यापारी की है जो कोन से माल सप्लाई कर दुद्धी वापस हो रही थी।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस राहत कार्य मे जुट गई है।ट्रक पर सवार दो अन्य युवकों का अभी पता नही चल पा रहा है ।