आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास होने छात्र छात्राओं को पूर्व विधायक रमेशचंद्र दूबे ने माल्यार्पण कर बढ़ाया हौसला
आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास होने छात्र छात्राओं को पूर्व विधायक रमेशचंद्र दूबे ने माल्यार्पण कर बढ़ाया हौसला
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले तीन छात्र छात्राओं को पूर्व विधायक रमेशचंद्र दूबे ने गुरुवार को माल्यार्पण कर उनका हौसला बढ़ाया।गुरुवार को पूर्व विधायक इ.रमेशचंद्र दूबे घोरावल नगर पहुंचे, जहां उन्होंने घोरावल नगर के किराना व्यापारी अनूप कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, परिषदीय स्कूल के अध्यापक संजय मिश्रा की पुत्री साक्षी मिश्रा और बर्तन आभूषण व्यवसायी पन्नालाल साहू के पुत्र आदर्श गुप्ता को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि घोरावल क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें अवसर उपलब्ध होना चाहिए।घोरावल जैसे पिछड़े इलाके में तमाम बच्चों ने अपनी प्रतिभा व योग्यता के बल पर सरकारी नौकरी में एक मुकाम हासिल किया है। वहीं तमाम बच्चे प्रतिष्ठित संस्थाओं की कठिन प्रवेश परीक्षा पास कर विभिन्न तकनीकी संस्थाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।हम सब को चाहिए कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं, उन्हें पढ़ाई के लिए उपयुक्त माहौल दें और बेहतर कैरियर व भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें।इस अवसर पर दिनेश अग्रहरि उर्फ काजू, अशोक मिश्रा, दीपक उमर आदि लोग मौजूद रहे।