*जिला कारागार मे निरूद कैदियों को मिला बर्तन,चेहरे खेले।*

*जिला कारागार मे निरूद कैदियों को मिला बर्तन,चेहरे खेले।*
-इंडियन क्राॅस सोसायटी मे माध्यम से मिला बर्तन।
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र:शुक्रवार को जिला कारागार सोनभद्र में जिलाधिकारी सोनभद्र के सौजन्य से इन्डियन रैड क्रॉस सोसायटी के द्वारा विधायक ओबरा संजीव गौड एवम् जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांत उपाध्याय के उपस्थिति में गरीब बन्दियो को 500 स्टील थाली, 500 स्टील गिलास व स्टील जग बितरित किए गए।बंदियों के चेहरे बर्तन पाकर खिल उठे।इस अवसर पर ओबरा विधायक संजीव गौड द्वारा अपने सम्बोधन मे रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांन्त उपाध्यक्ष के अलावा जेल के अधिकारी मौजूद रहे। जेल अधीक्षक एम एल यादव द्वारा मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि एवम् रैड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों का स्वागत व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।