उत्तर प्रदेश
विषैले जंतुओं के काटने से तीन अचेत

विषैले जंतुओं के काटने से तीन अचेत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:बीते चौबीस घंटों में जहरीले जंतुओं के काटने से तीन महिलाएं अचेत हो गई।ओदार निवासी शारदा (60) को सब्जी तोड़ते समय पैर में विषखोपड़ा ने काट लिया। बताया गया कि मोराही निवासी आरती (40) को गुरुवार की देर शाम घर के पास घास काटते समय एक सांप ने उसकी उंगली में डस लिया, जिससे वह अचेत हो गई।उधर बेलवनिया निवासी सोनम (20) को घर में काम करते समय हांथ में किसी विषैले जीव ने काट लिया औऱ उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। तीनों पीड़ित महिलाओं को उनके घरवालों द्वारा उपचार के लिए क्षेत्र के निशुल्क जड़ी बूटी के वैद्य देवधारी के यहां भर्ती कराया गया। देवधारी ने सभी की तबीयत में सुधार बताया है।