मृतक के पत्नी को दुद्धी विधायक ने एक लाख रुपये की सहायता राशि
मृतक के पत्नी को दुद्धी विधायक ने एक लाख रुपये की सहायता राशि
दुद्धी (रवि सिंह)पिपरडीह के आदिवासी मजदूर मृतक गोरख सिंह गोंड की पत्नी को आज दोपहर क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने एक लाख रुपये की नकद सहायता अपने व्यक्तिगत मद से की,रुपयों को सौपते हुए पत्नी को ढांढस बांधते हुए कहा कि मामले की जांच करवा कर वे दोषियों को जेल भी भिजवाएंगे।विधायक ने पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए है पिता मदन सिंह गोंड को हर सहयोग करने का आश्वाशन भी दिया।
विधायक ने कहा कि प्रकरण जांच का विषय है इस में जो दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएंगे।जांच में अगर लीपा पोती की गई तो वे इस मामले को आगामी सत्र में विधान सभा मे उठाएंगे कि सोनभद्र में दो दो आदिवासियों की हत्या हुई और प्रशासन ने लीपा पोती कर दिया। अगर जांच से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं हुआ तो ,उक्त प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग उठाई जाएगी।