मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा विश्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया
मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा विश्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया
सोनभद्र (वली अहमद सिद्दीकी)मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र एवं सोन महिला शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आज 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मोबाइल वेन में उत्तर मोहाल स्थित बजरंगबली मंदिर के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 35 रजिस्ट्रेशन हुए जिनमें 28 लोगों ने रक्तदान किया।
अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने कहा कि इस विषम महामारी के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।जिसमें नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही साथ कार्यक्रम को सफल बनाया महिला मंच की अध्यक्ष निशा अग्रवाल जी ने कहा कि कार्यक्रम में महिलाओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया और लगभग 13 महिलाओं ने रक्तदान किया ।कार्यक्रम संयोजक शिखर केडिया एवं
पूजा अग्रवाल जी ने भी कहा कि सोनभद्र अति पिछड़ा इलाका है ।यहां रक्त की कमी के वजह से किसी की भी जान नहीं जाने दी जाएगी ,युवा मंच ने ठाना है रक्त की कमी को मिटाना है। महामंत्री सचिन अग्रवाल एवं चंचल अग्रवाल ने कहा कि मंच आगे भी इसी तरह रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहेगा और जरूरत पड़ने पर प्रत्यक्ष रक्तदान भी किया जाएगा। मीडिया प्रभारी हिमांशु केजरीवाल ने बताया की करोना काल में 15 यूनिट रक्तदान प्रत्यक्ष रूप में कराया गया है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित गोयल ,निकी कानोडिया ,हिमांशु केजरीवाल, पायल गोयल ,पूनम खेतान ,दीप्ति केडिया ,सीमा अग्रवाल ,हर्षित चौधरी, राकेश जालान, रमेश
गोयल ,सौरभ चौधरी ,तरुण केडिया, अनुज केडिया ,सानिया अग्रवाल, किशोर केडिया, रितिका अग्रवाल ,विनय अग्रवाल ,सौम्या अग्रवाल ,सुयश कनोडिया, ऋतिक जैन ,सुशांत जैन, स्तुति केडिया, रितेश अग्रवाल आदि लोगो ने हिस्सा लिया