उत्तर प्रदेश
जमीन को लेकर मारपीट,दो घायल
जमीन को लेकर मारपीट,दो घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मंदहा गांव में भूमि संबंधित मामले में मारपीट हो गई जिसमें दो लोग घायल हो गए।ज़मीनी विवाद में शनिवार की शाम मारपीट में रामविलास यादव (50) व देवकुमार यादव (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने दोनों घायलों का घोरावल सीएचसी में उपचार व मेडिकल जांच कराया। गंभीर चोट आने के कारण रामविलास व देवकुमार को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से बच्चा यादव की तहरीर पर रामविलास मनोहर के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष से रामविलास यादव की तहरीर पर बच्चा यादव, देवकुमार व शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ।इस मामले में रविवार को दोनों पक्षों से बच्चा, देवकुमार, मनोहर, रामविलास नीरज, अशोक को पकड़ कर पुलिस ने चालान कर दिया।