*ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत,पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल।*

*ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत,पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल।*
— आक्रौशित स्थानीय लोगों ने ब्रेकर बनाये जाने की मांग को लेकर वाराणसी शक्ती नगर मार्ग को किया जाम।
— मौके पर पहुंचे सीओ सिटी व एसओ चोपन ने रहवासियों को समझा बुझा कर कराया जाम को समाप्त।
सलखन(सरफुद्दीन संवाद दाता) सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग स्थित सलखन में शनिवार के दिन तकरीबन ग्यारह बजे बाइक पर बैठकर इलाज के लिए जा रही महिला को रास्ते में काल बने ट्रक ने कुचल दिया।इस दुर्घटना में महिला को ट्रक के पहिये के निचे आ जाने से बुरी तरह कुचल जाने दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि बाइक सवार जीजा व उसके पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गयें। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के टापू गाँव की रहने वाली गुजराती देबी(42)पत्नी राजपति भारती अपने जीजा बैजनाथ उम्र (45) वर्ष पुत्र रामकिशुन उनके पुत्र
सजीवन उम्र (20) वर्ष निवासीगण गोरघट्टी थाना जुगैल के साथ अपने एक अंग का आपरेशन कराने के लियें घर से रार्बटसगंज स्थित मिशन अस्पताल के लियें निकली थी जिसका आपरेश डेट था।जैसे ही चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ती नगर में सलखन मे रेलवे पुलिया के निचे से आगे बडी की तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के चपेट मे आ गयी जिससे गुजराती देबी चक्के के निचे आ जाने से
बुरी तरह कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गयी।वही उनके जीजा बैजनाथ उसके पुत्र सजीवन ट्रक के पहिए के चपेट मे आने से जख्मी हो गयें।तत्काल हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना से आक्रौशित सलखन के रहवासियों ने वाराणसी शक्तीनगर में मार्ग को अवरूद्ध कर तत्काल ब्रेकर बनाये जाने की माँग करने लगे सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी व एसओ चोपन नवीन कुमार तिवारी ने किसी तरह से
ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया।वही जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पिता पुत्र को प्राथमिकता उपचार कर हालत को अति गंभीर बताते हुए वाराणसी के लियें रिफर कर दिया है।