कन्या पूजन के साथ बीजपुर बाजार में हुआ भंडारे का आयोजन

कन्या पूजन के साथ बीजपुर बाजार में हुआ भंडारे का आयोजन
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:स्थानीय बाजार के सब्जी मंडी दुर्गा पूजा पंडाल में रामनवमी के अवसर पर शनिवार की सुबह बिधिबिधान से हवन पूजन और कन्या पूजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। कोविड-19 को देखते हुए समिति ने दूर दूर बैठकर प्रसाद ग्रहण की व्यवस्था की थी साथ साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था जिसमे लोकल कलाकार मन्नू तिवारी, भोला वर्मा,रामप्रकाश व शालिनी ने भक्तगणों को भक्ति के सागर में सराबोर कर दिया और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। दोपहर से शुरू भण्डारे में श्रद्धालु भक्तों ने भारी संख्या में महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदर बने। समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, महामंत्री विकाश मंगला, रविन्द्र गुप्ता,प्रेमचंद गुप्ता, संजय गुप्ता, विनोद गर्ग,जयराम शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भक्तगणों में विशेष रुप से बीजपुर ग्राम प्रधान अमित सिंह उपेन्द्र प्रताप सिंहओमप्रकाश गुप्ता, इंद्रेश सिंह जसवंत सिंह, संदीप उपाध्याय, लल्लन सिंह विनोद गर्ग मुन्ना प्रसादसहित काफी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया।