उत्तर प्रदेश
उचक्कों ने महिलाओं के गले से उड़ाई सोने की चेन

उचक्कों ने महिलाओं के गले से उड़ाई सोने की चेन
सोनभद्र :राबर्ट्सगंज मेन मार्केट में स्थित शीतला मंदिर मंदिर में की सुबह दर्शन -पूजन के लिए गईं दो महिलाओं के गले से उचक्कों ने उड़ाई सोने की चेन
सूचना पर पुलिस ने मंदिर व आसपास क्षेत्रों में गश्त कर पता लगाया लेकिन कोई सुराग का नही चला पता
दोनो महिलाए क्रमसः वार्ड 19 की दुर्गावती शुक्ला पत्नी जयराम शुक्ला व विकास नगर की निर्मला देवी पत्नी रामरक्षा
आज सुबह लगभग 7 बजे की घटना
रॉबर्ट्सगंज नगर के शीतला मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गई थीं महिलाए
महिलाओं की सूचना पर दोनों परिवार के सदस्य व प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय पहुँचे मौके पर
पुलिस प्रशासन सी सी टी वी से कर रही है छान बिन