लोकेश कुमार सिंह भारतीय रेलवे मे असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर के पद पर हुए चयनित

लोकेश कुमार सिंह भारतीय रेलवे मे असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर के पद पर हुए चयनित
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:लोकेश कुमार सिंह भारतीय रेलवे मे असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर के पद पर चयनित हुए हैं। घोरावल तहसील क्षेत्र के दक्षिण सीमावर्ती ग्राम भरहरी में किसान परिवार के राम सिंगार सिंह के पुत्र लोकेश कुमार का भारतीय रेलवे में असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर के पद पर चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीण परिवेश के होने के बाद भी उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास कर आजमगढ़ गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की शिक्षा पूरी की। उसके पश्चात देश की प्रतिष्ठित आईआरएस परीक्षा पास कर भारतीय रेलवे में इंजीनियर के पद पर चयनित हुए हैं। उनके चयन से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। गौरतलब है कि इनके बड़े भाई बृजेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक हैं। वही दूसरे भाई अवधेश कुमार सिंह अनपरा तापीय परियोजना में सहायक अभियंता तथा तीसरे भाई हृदेश कुमार सिंह दुद्धी विकास खंड में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी सफलता पर घोरावल विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी शिव नारायण सिंह,भाजपा नेता कैलाश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार ,प्रधानाचार्य केपी मौर्य ने लोकेश की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।