उत्तर प्रदेश
शांति भंग में तीन को भेजा जेल
शांति भंग में तीन को भेजा जेल
अनपरा(उमेश कुमार सिंह)कोतवाली अनपरा अन्तर्गत कुड़िया निवासी तौफीक खान, आशीष सिंह व राकेश पटेल से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया जैसे ही विवाद पुलिस के संज्ञान में आया तत्काल मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों पर शांति भंग 151 107 116 सीआरपीसी में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव द्वारा जेल भेजा गया