उत्तर प्रदेश
आकाशिय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत

आकाशिय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत
करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भरूहा गांव मे सोमवार को लगभग11बजे गरज तड़क के साथ बारिश होने लगीबिजली कड़की गिरी और मौके पर ही दो मवेशियों की मौत हो गई।पशुपालक राजु पुत्र हीरामनी के अनुसार लगभग60हजार रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।