पोषाहार वितरण में अनियमितता के आरोप में छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त
पोषाहार वितरण में अनियमितता के आरोप में छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त
सोनभद्र : नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र पर न पहुंचने और पोषाहार वितरण में अनियमितता के आरोप में जिले की कुल छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त कर दी गई। सौ फीसद पोषाहार वितरण न करने वाले दो कार्यकर्ताओं से 69 हजार से कुछ अधिक की वसूली भी की गई। साथ ही शिथिल पर्यवेक्षण के कारण चोपन परियोजना के दो मुख्य सेविकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि पोषाहार वितरण में अनियमितता मिलने के कारण नगवां विकास खंड के सिकरवार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शंकुतला देवी की सेवा समाप्त की गई है। बताया कि जांच में मामला सामने आया तो कई को नोटिस दिया गया लेकिन सही जवाब नहीं मिला। विकास खंड चोपन के आंगनबाड़ी केंद्र लालमटिया जुगैल की सहायिका कई माह से अनुपस्थित थीं। नियमित केंद्र पर न पहुंचने के कारण सेवा समाप्त की गई। शहर परियोजना के नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नंबर तीन की सहायिका प्रमिला देवी भी कई माह से अनुपस्थित चल रही थीं, लिहाजा उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। चोपन के वार्ड नंबर चार की सहायिका श्वेता शर्मा छह अगस्त से ही केंद्र पर नहीं जा रहीं थी, नगर पंचायत ओबरा की सहायिका सुनीता तिवारी नवंबर 2018 से अनुपस्थित मिलीं। दुद्धी ब्लाक के पतरिहा प्रथम की सहायिका गुलाबी देवी को टीकाकरण में सहयोग न करने, अनुपस्थित रहने के कारण सेवा समाप्त की गई। चोपन विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र पकरी की कार्यकर्ता अंतिमा देवी तथा मंगरदहा की गीता देवी से रिकवरी करायी गई।अंतिमा से कुल 33 हजार 646 रुपये व गीता देवी से 35 हजार 640 रुपये वसूली की गई। शिथिल पर्यवेक्षण के कारण चोपन परियोजना की क्षेत्रीय मुख्य सेविका पुष्पा सिंह एवं विनिता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई