उत्तर प्रदेश
अपडेट::मारकुंडी पुरानी घाटी में अनियंत्रित टेलर खाई में गिरी चालक खलासी सुरक्षित

अपडेट::मारकुंडी पुरानी घाटी में अनियंत्रित टेलर खाई में गिरी चालक खलासी सुरक्षित।
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सलखन सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी में 27 अक्टूबर रात 8 बजे के लगभग घाटी उतरते समय दुसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर घाटी के सैकड़ों फीट खाई में जा गिरी जिसमें चालक और खलासी सुरक्षित बच गए।
प़ाप्त समाचार के अनुसार टेलर लोहे का टुकड़ा लेकर गोरखपुर से रायपुर छत्तीसगढ़ जा रही थी कि मारकुंडी पुरानी घाटी के दुसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर घाटी के सैकड़ों फीट खाई में जा गिरी मौके पर अन्य वाहन
चालकों और पुलिस के सहयोग से केविन में फंसे चालक और खलासी को सुरक्षित निकाला गया दोनों बाल बाल बच गए।चालक एहसान अली 22वर्ष पुत्र इम्तियाज अली और खलासी मुकेश चौहान 20वर्ष दोनों गोरखपुर के निवासी बताते गये।