बारह रबीउल शरीफ के जन्म उत्सव पर जुलूस निकाल खुशियां मनाई

बारह रबीउल शरीफ के जन्म उत्सव पर जुलूस निकाल खुशियां मनाई
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:जरहा न्याय पंचायत के विभिन्न स्थानों पर बारह रबी उल शरीफ के जन्मदिन के उपलक्ष में बीजपुर के गुलशन रजा कमेटी व राजो और खम्हरिया क्षेत्र में जुलूस निकालकर मनाया गया इस दौरान लोगों ने अपने क्षेत्र में जुलूस में सम्मिलित लोग सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क का भी ध्यान रखा गया लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाल जुलूस अपने क्षेत्र में स्थानों पर घुमा कर मस्जिद पर जाकर इनके उद्देश्यों के बारे में बताया कि मोहब्बत और शांति का पैगाम दिया जाता है बीजपुर कमेटी के अध्यक्ष सलीम बाबा ,उप सदर डॉ एम अली ,मीर हसन, रियाजुद्दीन अंसारी ,रहमत अली ,मंसूर आलम, राजो कमेटी के सदर मेराजुद्दीन साहब, हाजी गुलाब खाँ ,हाजी उस्मान खां, मोहम्मद सफासेक ,अरशद खाँ, मोजम्मिल खाँ, ताहिर खा सहित लोग जुलूस में सम्मिलित रहे। इस अवसर पर सुरक्षा में मुस्तैद प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव उप निरीक्षक जयप्रकाश श्रीवास्तव कांस्टेबल सर्वेश दुबे के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते रहे