उत्तर प्रदेश

घटिया सड़क निर्माण को लेकर बोदरहवा टोला के ग्रामीणों किया प्रदर्शन

घटिया सड़क निर्माण को लेकर बोदरहवा टोला के ग्रामीणों किया प्रदर्शन

डूमरडीहा विकलांग स्कूल से लेकर बोदरहवा टोला तक 2 किमी मार्ग का लोक निर्माण विभाग से कराया जा रहा निर्माण

आरोप,सिर्फ गिट्टी छिट कर गुणवत्ताविहीन बनाई जा रही सड़क|

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:गुणवत्ताविहीन सड़क बनाये जाने के विरोध में आज डूमरडीहा के बोदरहवा टोला के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व संबंधित ठीकेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की|
प्रदर्शन कर रहे ग्रमीणों ने कहा कि डूमरडीहा विकलांग स्कूल से बोदरहवा टोला तक 2 किमी मार्ग का निर्माण आज दशकों बाद तो लोक निर्माण विभाग से कराया जा रहा है लेकिन सड़क निर्माण में सिर्फ बंदरबाट किया जा रहा है , सड़क निर्माण में धांधली इस कदर है कि गिट्टी बिछाने से पहले ना तो सतह से धूल मिट्टी हटाया गया और ना ही इमल्शन डाला गया ,सिर्फ नाम मात्र का तारकोल गिट्टी में मिलवाकर उसे सड़क पर छिटवा कर रोलर चला दी गई।एक तरफ सड़क बन रही और दूसरे तरफ उखड़ रही है, सड़क की गुणवत्ता इस कदर है कि लकड़ी के डंठल से सड़क की गिट्टियां उखड़ जा रहीं है, ग्रामीण महिला फूलपती ने आरोप लगाया कि सड़क का निर्माण बढ़िया से नहीं हो रहा ,ठीकेदार से जब बोला

जाता है तो ठीकेदार कहते है कि सड़क 5 साल तक कुछ नहीं होगा और यहां 5 दिन में ही सड़क उखड़ने लगी है।
फूलमती ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता बद से बदतर है ,काफी अरसे के बाद सड़क निर्माण तो कराया जा रहा लेकिन निर्माण घटिया है। ग्रामीणों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर उक्त सड़क के निर्माण के जांच की मांग स्वयं से मौके पर आकर करने को की है| इस मौके पर फूलमती देवी , सरवस्ती देवी, फूलपती देवी, चंद्रवती देवी, रामलखन , अरविंद ,रामसुंदर , देवेंद्र ,हरिश्चन्द्र ,गुड्डू, रमाशंकर, मंगल ,रघुनाथ ,रामगोविंद सहित अन्य ग्रामीणों ने विरोध जताया है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button