उत्तर प्रदेश
KONE::नाबालिक लड़की की विवाह को पुलिस ने रुकवाया

KONE::नाबालिक लड़की की विवाह को पुलिस ने रुकवाया
(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधिया में सोमवार की रात पुरे रश्मो रिवाज के साथ नाबालिग लड़की की हो रहे विवाह को पुलिस ने रुकवा दिया।पुलिस ने बताया कि गिधिया निवासी नाबालिक लड़की की शादी कोन थाना क्षेत्र के चाँची कला के टोला नरहट्टी निवासी एक लड़के से पूरी रश्मो रिवाज के साथ की जा रही थी इसकी जानकारी जैसे ही हमे मिली हमने तत्काल ही शादी स्थल पर पहुचकर लड़की के परिजनों को समझाते हुए शादी को रुकवा दिया साथ ही दुबारा इस तरह से नाबालिक लड़की की शादी नही करने की शख्त हिदायत भी दिए।वही शादी समारोह में मौजूद रिस्तेदार व् आस पास के काफी लोग पुलिस की गाड़ी देख शादी समारोह से रफूचक्कर भी हो गए।