साप्ताहिक बंदी का नही दिख रहा असर,बंदी के दिन खुले दुकान
साप्ताहिक बंदी का नही दिख रहा असर,बंदी के दिन खुले दुकान
चोपन(अशोक मदेशिया) व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन ने पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सार्थक कदम उठाने की मांग की है मजे की बात यह है कि आज सोमवार चोपन साप्ताहिक बंदी है फिर भी यहां पर राशन कपड़े की दुकान हार्डवेयर खुले हैं इस पर भी चोपन व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनी जैन को ध्यान देना चाहिए और स्थानीय दुकानदारों से निवेदन करना चाहिए कि साप्ताहिक बंदी के दिन आप सभी लोग अपनी प्रतिष्ठान बंद रखें लेकिन इस पर ध्यान नहीं देते हुए उन्होंने सिर्फ भिखारियों पर ध्यान दिया यहां यह बहुत ही हास्यप्रद लग रहा है गरीबों को भी जीने हक है वह
भिखारी है तो भीख ही मांग मांगेंगे पहले खुद सभी व्यापारी सही है फिर दूसरों के लिए प्रशासन से आवाज लगाएं इस पर श्रम विभाग को भी ध्यान देना चाहिए पूरे चोपन में अक्षर साप्ताहिक बंदी के दिन सोमवार को दुकानें खुली पाई जाती है मगर श्रम विभाग भी सोया हुआ है ताकि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप से नगर सुरक्षित रह सके।