उत्तर प्रदेश

माननीया चेयरमैन ने किया सीवर सेंसर मशीन का उदघाटन

माननीया चेयरमैन ने किया सीवर सेंसर मशीन का उदघाटन
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत चोपन साफ-सफाई को लेकर पहले से ज्यादा सजग हो गई है। और भी बेहतर साफ-सफाई के लिए नगर पंचायत में एक ‘सीवर सेन्सन मशीन मंगाया गया है जिसका आदर्श नगर पंचायत अध्यक्षा मा0 फरीदा बेगम ने सोमवार को शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।इस दौरान आदर्श नगर पंचायत अध्यक्षा मा0 फरीदा बेगम ने बताया कि ‘सीवर सेन्सन’ मशीन नगर में कहीं भी जमा गंदा पानी को वहां से पूरी तरह से साफ करेगा इसके आलावा शौचालयों के भरे हुए टैंक को खाली करने का काम भी इससे लिया जाएगा।आगे उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने शौचालय का टैंक खाली करवाने के लिए इस ‘सीवर सेन्सन’ मशीन का उपयोग कर सकता है

इसके लिए उसे बस नगर पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। उद्घाटन के मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उष्मान, अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह,सुरेश ताऊ, जीतू सिंह,एड0 अमित सिंह,अनीश अहमद,छोटू जायसवाल, मनीष सिंह,सभासद रूपा देवी,पंचू राम,विनीत कुमार,पिंटू जायसवाल,शुशील निषाद,ऊषा देवी,कुशल सिंह,मनोनीत सभासद धर्मेश जैन, महेंद्र केसरी व नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों सहित अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button