अखिल भारतीय विधार्थी परिषद प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न
डाला(संवाददाता काजल पासवान)डाला चढ़ाई स्थित स्वामी विवेकानन्द कान्वेट स्कूल मे गुरुवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मपन समारोह का आयोजन किया प्रतियोगिता मे उत्तीर्ण रहे प्रथम विजेता अंजली यादव को साइकिल दुसरे स्थान पर रहे जतिन पटेल को मिल्टन तीसरे स्थान पर रहे अजय कुमार को इमरजेंसी लाइट व टाप टेन मे प्राप्त करने वाले को शील्ड देकर सम्मानित किया पूर्व मे
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद दृारा प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणो मे Abvp के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के दृारा करवाया गया प्रतियोगिता 7 सिततम्बर को भारतीय विधा मंदिर मे व दुसरा चरण 9 सितम्बर 2020 को दीप पब्लिक स्कूल मे संपन्न हुआ था दोनो चरणो मे 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता परीछा मे कुल 13 उत्तीर्ण हुए जिसमे प्रथम स्थान अंजली यादव ने दुसरा स्थान जतिन पटेल तीसरा स्थान प्राप्त संदीप,हिमांशु, अमन वर्मा,प्रियांशु प्रथम अभिषेक,ओमप्रकाश,शुभम, उत्कर्ष,कुमारी श्रेया ने किया इस कार्यक्रम मे शामिल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोरभ सिंह पंकज व नगर मंत्री आशीष कुमार अग्रहरी के नेतृत्व मे संपन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि माननीय
सुधीर पाठक प्रांत सह मंत्री एंव विशिष्ठ अतिथि विपुल शुक्ला संकट सोनी अमन प्रजापति अजय जायसवाल सत्यम मोदनवाल इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे