किशोर ने खाया सल्फास,हालत गंभीर

किशोर ने खाया सल्फास,हालत गंभीर
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दुद्धी सीएचसी में सल्फास खाकर आए एक किशोर के परिजन बगैर किसी सूचना के उसे लेकर भाग निकले। मंडी समिति में जिला मुख्यालय निवासी शिवमुनि सब्जी का आढ़त चलाता है। कस्बे के वार्ड संख्या पांच में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। गुरुवार की सुबह उसका 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक किसी बात से नाराज होकर घर में रखा सल्फास खा गया इसकी भनक लगते ही उसे दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक उसका प्रारंभिक उपचार कर ही रहे थे कि अचानक बोलेरो से आए परिजन उसे बगैर किसी सूचना के लेकर चले गए। इलाज कर रहे चिकित्सक ने इमरजेंसी में मरीज को गायब पाया तो वे तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आधे घंटे के मशक्कत में वास्तविक स्थिति का पता लगाया तो जानकारी मिली कि परिजन उसका बेहतर उपचार कराने के लिए जिला मुख्यालय के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराए हैं। जहां उसकी गंभीर है।