ग्राम पंचायत महुली के रोजगार सेवक बर्खास्त
ग्राम पंचायत महुली के रोजगार सेवक बर्खास्त
कुल 15 सदस्यों में से 3 वोट ही मिले पंचायत मित्र ,12 वोट विरोध में पड़े
विंढमगंज(rakesh keshari)दुद्धी विकास खंड के महुली ग्राम पंचायत में सोमवार को पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों के दो तिहाई विरोध से पंचायत मित्र को उसके पद से बर्खास्त कर दिया गया।नाराज ग्राम पंचायत सदस्यों ने अधिकारियों से पंचायत मित्र को उसके पद से हटाये जाने की अपील की थी।ग्राम विकास अधिकारी गुड्डू गुप्ता ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को गांव के पंचायत भवन पर हुई सदस्यों की बैठक में वोटिंग कराया गया जिसमें कुल पंद्रह सदस्यों में से बारह सदस्यों ने पंचायत मित्र के विरोध में वोट दिया वहीं उसके पक्ष में महज तीन वोट ही पड़े।वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने पंचायत मित्र शहजाद आलम के बर्खास्तगी का एलान किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान सगुन्ती देवी के अलावा विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मयफोर्स उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत की इस तरह की कड़ी कार्रवाई से आसपास के गांवों में पंचायत मित्रों में हड़कंप मच गया है।