उत्तर प्रदेश
मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ किया एनसीआर दर्ज

मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ किया एनसीआर दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घुवास कॉलोनी पर गुरुवार को सामान की खरीदारी करने गए व्यक्ति से कुछ लोगों ने मारपीट कर ली। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया है। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि बरबसपुर गांव के रहने वाले जिग्गड़ ने तहरीर देकर बताया है कि वह घुवास कॉलोनी पर सामान खरीदने के लिए गये थे कि वहीं पर संतोष गुड्डू रामप्यारे तथा रामा ने उनके साथ मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गए। पुलिस ने घायल जिग्गड़ (33) का मेडिकल परीक्षण व उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया और मामले में आरोपित घुवास कॉलोनी के रहने वाले संतोष गुड्डू रामप्यारे तथा रामा के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।