अपना दल की बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
अपना दल की बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:अपना दल की एक बैठक शुक्रवार को खुटहां स्थित घोरावल विधानसभा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सीडी सिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में पार्टी के आगामी पदयात्रा कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई।जिलाध्यक्ष सीडी सिंह पटेल ने बताया कि “जागो किसान जागो बेरोजगार जागो कमेरा समाज” मुद्दे को लेकर कमेरा चेतना पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।आगामी 14 नवंबर को मिर्जापुर जिला के बॉर्डर से यह पदयात्रा शुरू होगी।घोरावल में रात्रि विश्राम के पश्चात 15 नवंबर को पदयात्रा तिलौली, बन्दरदेवा, बैडाड़,जोगिनी,सरंगा, इमलीपुर गांवों में पहुंचेगी।इमलीपुर से 16 नवंबर को खैरा, शाहगंज होते हुए पदयात्रा राबर्ट्सगंज डाक बंगला पहुंचेगी जहां प्रेस वार्ता किया जाएगा।डाक बंगले से 17 नवंबर को यह पदयात्रा बिच्छी, तेंदू, बहुअरा, आमडीह माइनर,मधुपुर और वहां से नौगढ़ चंदौली के लिए प्रस्थान करेगी।पदयात्रा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल, राष्ट्रीय महासचिव पंकज पटेल मौजूद रहेंगे।इस अवसर पर विष्णु प्रसाद, परमेश्वर पटेल, तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष जय सिंह आदि लोग रहे।