उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी सिंगरौली में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन

उमेश सागर ,

शक्ति नगर, सोनभद्र

एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन, शक्तिनगर सोनभद्र में दिनांक 26.01.2022 को 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री बसुराज गोस्वामी ने महान राष्ट्र को नमन करते हुए देश की आज़ादी में राष्ट्र नायकों की अतुलनीय योगदान से प्रेरणा ग्रहण करते हुए उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते रहें|उन्होने एनटीपीसी कर्मी सहित आम जन को सिंगरौली परियोजना में सार्थक सहयोग एवं समर्पित भाव से ऊर्जा उत्पादन में महती योगदान प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया |
ध्वजारोहण के सम्मान के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ | इसके उपरांत सीआईएसएफ द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई एवं मुख्य अतिथि द्वारा सीआईएसएफ की टुकड़ी का निरीक्षण किया गया| इस अवसर पर एनटीपीसी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी ने गर्व के साथ अवगत कराया है कि एनटीपीसी मौजूदा वक्त में 67,907 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी बन गई है तथा चार दशक पुराना विद्युत गृह होने के बाद भी किफायती विद्युत उत्पादक कंपनियों में प्रमुख स्थान बनाये हुए हैं। एनटीपीसी समूह ने वर्तमान वित्त वर्ष में 245 बिलियन यूनिट से अधिक संचयी विद्युत उत्पादन कर देश के कल कारखानों को विद्युत शक्ति का सार्थक सहयोग प्रदान किया है ।
एनटीपीसी लिमिटेड को प्राप्त अनेकों पुरस्कारों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ने अवगत कराया कि हमारी कंपनी एक मात्र पीएसयू है जिसे टॉप 50 बेस्ट प्लैस टू वर्क में स्थान प्राप्त हुआ है तथा प्रसन्नता एवं गर्व का विषय है कि इस विशाल विद्युत उत्पादक कंपनी का शुभारंभ सिंगरौली की पवित्र धरती से हुआ था।
ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति वचनबद्धता का परिणाम है की सिंगरौली विद्युत गृह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 17 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं एवं भविष्य में भी एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना द्वारा पर्यावरण के लिए नवनीतम एवं आधुनिकतम तकनीकों को अपनाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर सफल और सार्थक प्रयास किये जायेगें ।
सिंगरौली परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि सिंगरौली ने 102.08 पी.एल.एफ के साथ पूरे एनटीपीसी में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है| बिजनेस एक्स्सेलेंस में भी सिंगरौली को पूरे एनटीपीसी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है|
मुख्य अतिथि ने कहा कि जन कल्याण के प्रति समर्पण भाव से हम कार्य कर रहे हैं एवं कोरोना से लोगों की रक्षा हेतु अब तक हमारे संजीवनी चिकित्सालय द्वारा 33994 से ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाया जा चुका है एवं 13529 से अधिक कोविड जांच की जा चुकी है| अभी हाल ही में आम जनता की सुविधा हेतु पी.एस.ए आक्सीजन प्लांट जिला प्रशासन के सहयोग से शाहगंज में स्थापित किया गया है| सी.एस.आर एवं वनिता लेडीज क्लब द्वारा जनहित में आवश्यक खाद्य सामाग्री का वितरण, वस्त्र, शिक्षा सामग्री, चिकित्सा सुविधा, स्व-रोजगार एवं अन्य आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है| मुख्य अतिथि द्वारा संजीवनी चिकित्सालय में मरीजों को फल भेंट कर उनके यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई|
इसी क्रम में परियोजना प्रमुख द्वारा जिला प्रशासन, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस, ग्रामप्रधान सहित सिंगरौली विद्युत गृह से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जुड़ी संस्थाओं एजेसियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा वनिता समाज, श्री सी एस श्रीनिवास महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय महाप्रबंधक(ईंधन प्रबंधन), श्री के गोपाल कृष्णा महाप्रबंधक(ऐश हैंडलिंग), श्री बी.एन.झा, महाप्रबंधक (मेकैनिकल अनुरक्षण), उप कमांडेंट(सी आई एस एफ), श्री विजोय कुमार सिकदर, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), सभी विभाग एवं अनुभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, कर्मचारी गण, सी आई एस एफ कर्मी एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे| ध्वजारोहण का कार्यक्रम एनटीपीसी टाइनि टोट्स स्कूल,सेवा भवन, सीआईएसएफ कार्यालय में भी किया गया एवं सभी कार्यालय भवनों को इस अवसर पर सुसज्जित किया गया| कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के नियमानुसार किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button