उत्तर प्रदेशसोनभद्र

भाजपा सरकार मे ही गरीबों, आदिवासियों का होता है भला – स्वतंत्रदेव सिंह

 

सेराजुल हुदा

अमवार / सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र अंतर्गत अमवार गाँव मे शनिवार की शाम पौने सात बजे जल शक्ति व सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया | इस दौरान उन्होंने कहा कि कनहर बांध मे पानी भरा जाएगा और यहां के किसानों को नहरों से पानी उनके खेतों तक पहुँचाया जाएगा जिससे यहां के किसान समृद्ध होंगे उन्होंने कहा कि विस्थापितों की सभी समस्यायों का निदान जल्द से जल्द किया जाएगा| वे दुद्धी विधान सभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड व अपना दल के प्रत्याशी रिंकी कोल के समर्थन में वोट मांगा, और कहा कि जब जब कमल खिलता है तो योगी मोदी की सरकार ,आदिवासी गिरिवासियो का मकान बनवाते है ,लोगों को भरपूर बिजली मिलती है , कहा कि पहले कोई बहन बेटी घर से नही निकलती थी लेकिन आज 12 बजे रात को भी बेटी घर से बाहर निकलती है और अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है | 2017 से पूर्व लाइट नही आती थी लेकिन आज 18 घंटे बिजली मिलती है ,पहले पानी का किल्लत था लेकिन आज हर घर नल योजना के तहत घर घर जल पंहुचाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है |पहले की सरकार कांवर यात्रा पर प्रतिबंध लगाती थी लेकिन योगी, मोदी की सरकार जब से आई है तब से कांवर यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाती है | चनावी सभा को संबोधित करते हुए संजीव गोंड़ ने कहा कि देश मे तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधान मंत्री बनने जा रहे है, यहां की समस्यायों से सरकार अवगत है जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा |उन्होंने सभी आये हुए लोगों से मोबाइल की लाइट जलवाकर मोदी योगी के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा| इस मौके पर दुद्धी विधानसभा 403 उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ ,समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़,फतेहपुर के विधायक व पूर्व कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ,सुभाष वर्मा पूर्व विधायक देवसर ,नगर पालिका अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज रूबी प्रसाद , चेयरमैन दुद्धी ,कमलेश मोहन ,अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश पासवान,
ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ,मंडल अध्यक्ष दुद्धी सुमित सोनी ,मंडल अध्यक्ष विंढमगंज राकेश केसरी , रामेश्वर राय , दिलीप पांडेय , कन्हैया लाल अग्रहरी ,गेंदा घसिया ,प्रेम नारायण उर्फ मोनु सिंह , दिवान सिंह,के साथ कनहर विस्थापित संघ के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला , केंद्रीय उपाध्यक्ष मंसूर आलम, केंद्रीय महामंत्री चिंतामणि ,भीसुर ग्राम प्रधान दीनानाथ , गोहड़ा प्रधान कामता , सुंदरी प्रधान जलालूद्दीन , बघाडू प्रधान अब्दुल्लाह अंसारी ,अमवार प्रधान सुभाष ,बैरखड़ प्रधान उदयपाल , पूर्व प्रधान कोरची गंभीरा प्रसाद , विस्थापित नेता अकलू चेरो , फणीश्वर जायसवाल मौजूद रहें | कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा ने किया|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button