लापता बालिका का मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
लापता बालिका का मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
पिता की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज, जांच शुरू
– तनाव को देखते हुए गांव में तैनात की गए पीएसी
बीजपुर(बग्घा सिंह)स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली ग्राम में घर के सामने खेल रहे रही बालिका का शनिवार की शाम गांव से लगे जंगल के नाले में शव मिलने से कोहराम मच गया। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात करने के साथ ही पुलिस महकमे के प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
महुली गांव निवासी पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी सात वर्षीय पुत्री पक्षी शनिवार को घर के पास खेल रही थी। अचानक वह वहां से लापता हो गई है। सभी जगहों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं भी नहीं मिली। पवन कुमार ने गांव के ही एक युवक पर बालिका को गायब करने का आरोप लगाकर मामला
पंजीकृत कराया था। स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। कहा जा रहा है कि सख्ती से पूछताछ के बाद युवक ने सच्चाई उगल दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महुली गांव से लगे जंगल के एक नाले से बालिका का शव बरामद कर लिया। जिस नाले से शव बरामद हुआ है वह पीड़ित परिवार के घर से करीब ढाई किमी दूर है।
जिला मुख्यालय से अपर जिलाधिकारी आपरेशन डा. राजीव कुमार सिंह, दुद्धी के क्षेत्राधिकारी राम अभिलाष व दुद्धी के तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।